जिला न्यायालय रतलाम में नवनिर्मित एडीआर सेन्टर भवन को लोकार्पण 11 जून को
रतलाम 10 जून(इ खबरटुडे)।माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम योगेश कुमार सोनगरिया ने बताया कि जिला न्यायालय रतलाम में नवनिर्मित ए.डी.आर. सेन्टर भवन (वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र) का लोकार्पण 11 जून को प्रातः 10ः30 बजे न्यायाधिपति आलोक वर्मा साहब पोर्टफोलियो न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ, इंदौर के कर कमलों से किया जायेगा।
खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
माननीय जिलाधीश एवं डॉ. वंदना खरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आर.सोलंकी, प्रीति मेडा एवं ज्योति बघेल के द्वारा रतलाम जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, किराना, ज्युस सेंटर, आईस आदि का निरीक्षण किया गया।
जॉच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही
निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थो को ढक कर रखने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। साथ ही आठ प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ, सोयाबीन तेल, कुल्फी, चाय पत्ति, हल्दी पावडर, चावल, बेसन, आम का रस एवं अमूल छाछ आदि के नमूने जॉच हेतु लिये गये। नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। जॉच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।