November 16, 2024

जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए-कलेक्टर

रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई

रतलाम,28दिसम्बर (इ खबरटुडे)।जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। चिकित्सक एवं स्टाफ अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करे। रोगियों तथा उनके परिजनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकुर, रोकस सदस्य मनोहर पोरवाल, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, ई.ई.पीडब्ल्यूडी जावेद शकील तथा निगम आयुक्त एस.के. सिंह भी उपस्थित थे।

नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला चिकित्सालय के लिए कई कार्य प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इन प्रस्तावों में साफ-सफाई, कैंटीन संचालन तथा साइकिल स्टैंड आदि के निविदा प्रकाशन की कार्यात्तर स्वीकृति, रोकस से दैनिक मजदूरी पर सफाई कार्य हेतु रखे गए कर्मचारियों को पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर भुगतान की कार्यात्तर स्वीकृति, चिकित्सालय परिसर में मवेशी भगाने के लिए रखे गए अंशकालीन कर्मचारी गिरधारी लाल को प्रतिमाह 2000 रुपये भुगतान की कार्योत्तर स्वीकृति, यादव इंडेन रतलाम के कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रतिमाह अर्धकुशल कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान, इंगले पेस्ट कंट्रोल भोपाल को माह जुलाई 18 में कराए गए पेस्ट कंट्रोल के देयक के भुगतान की कार्योंत्तर स्वीकृति एवं कायाकल्प अभियान के तहत राज्य स्तरीय टीम आने के पूर्व पुनः एक बार पेस्ट कंट्रोल की स्वीकृति प्रदान की गई।

You may have missed