November 16, 2024
रतलाम,12 मार्च (इ खबर टुडे)। जिला अभिभाषक संघ के द्वि वार्षिक चुनाव अपने तय कार्यक्रम अनुसार 15 मार्च को ही होंगे। मंगलवार को जिला अभिभाषक संघ की साधारण सभा संपन्न होने के बाद मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने जिला अभिभाषक संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईमेल भेजा, इसमे परिषद द्वारा प्रेषित मतदाता सूची से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अखिलेश श्रोत्रिय ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ की साधारण सभा का आयोजन मंगलवार दोपहर किया गया।साधारण सभा की अध्यक्षता संघ के पूर्व अध्यक्ष लालचंद उबी ने की। सभा को अभिभाषक निर्मल कटारिया, आशुतोष अवस्थी, पीसी वया,सुरेशचंद्र अग्रवाल,अशोक शर्मा, नीरज सक्सेना,अमित पांचाल,सतीश पुरोहित ने संबोधित किया। सभा में सर्व सम्मति से संकल्प पारित किया गया कि जिला अभिभाषक संघ की मातृ संस्था मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद है, उसके बायलाज का ही जिला अभिभाषक संघ सदैव पालन करता आया है। संघ के आगामी चुनाव भी परिषद के बायलाज अनुसार ही होंगे। साधारण सभा के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य अधिवक्ता परिषद को सभा में पारित किए गए संकल्प की जानकारी भेजी गई। इसके बाद राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकारी सचिव नलिनकांत बाजपेयी ने संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र ई-मेल कर जिला अभिभाषक संघ के चुनाव परिषद के मॉडल बायलाज अनुसार मतदाता सूची से संपन्न कराने के निर्देश दिए। परिषद ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मतदाता सूची में आवश्यकता के अनुसार संशोधन करने का अधिकार भी दिया। परिषद का पत्र प्राप्त होते ही अभिभाषक संघ के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को शाम 5:00 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया संचालित हुई। इस दौरान सहसचिव पद की उम्मीदवार चेतना रांका ने नाम वापस ले लिया। शेष सभी प्रत्याशी चुनाव में बने हुए हैं। श्री श्रोत्रिय ने बताया कि अभिभाषक संघ की नए कार्यकारणी एवं पदाधिकारियों के चुनाव हेतु 15 मार्च को मतदान कराया जाएगा। इसके बाद 16 मार्च को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। साधारण सभा का संचालन सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा ने किया इस दौरान संघ के कई सदस्य गण उपस्थित रहे।

You may have missed