December 25, 2024

जिला अधिकारियों की उपस्थित में क्वीज प्रतियोगिता सम्पन्न

NEWS NO. 713
रतलाम के छात्रों में दिखा विशेष उत्साह
 
रतलाम 23 जुलाई(इ खबरटुडे)।रतलाम पर्यटन विकास विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगी छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिये और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही विध्याध्ययन में रूचि को बढ़ाने के लिये उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड़ पर आयोजित कि गईं ।

 आयोजित प्रतियोगिता के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, वन मण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार और रतलाम पर्यटन विकास परिषद के सचिव एस.कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे प्रारम्भ हुई और शाम को 4 बजे समाप्त हुई। प्रतियोगिता दो चरण में हुई, प्रथम चरण में लिखित परीक्षा और द्वितीय चरण में आडियो – विज्युल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता हुईं।
प्रतियोगिता में जिले के 64 शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के 192 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रत्येक टीम में कक्षा 9 वीं तथा 10 वीं के 03 विद्यार्थी शामिल थें। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक लिखित प्रतियोगिता ली गई जिसमें 06 सर्व श्रेष्ठ टीमे सेंट जोसफ कान्वेंट स्क्ूल रतलाम, शासकीय हाई स्कूल शिवगढ, साई श्री इंटर नेशनल रतलाम, शासकीय हायर सेकेडरी स्क्ूल बरबोदना शासकीय हाई स्कूल हतनारा तथा शासकीय हाई स्कूल सेजावता का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया।
विजेता टीम में सेेेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल रतलाम तथा उपविजेता टीम में शासकीय हाई स्कूल हतनारा ने बाजी मारी
द्वितीय चरण में शामिल 06 टीमो (18 विद्यार्थियो) में से जिले की विजेता 03 टीमो में सेन्ट जोसेफ कान्वेंट स्कूल रतलाम के विद्यार्थी अर्थव सारस्वत, नेहाल गांधी वैभव मिश्रा व शासकीय हाई स्कूल सेजावता के विद्यार्थी कविता चावला तृप्ति पाटीदार, निलेश धाकड एवं शासकीय हाई स्कूल शिवगढ के विद्यार्थी प्रिती लबाना, अनिता लबाना, सिद्वश्री चौहान और उप विजेता 03 टीमंों में शासकीय हाई स्कूल हतनारा के विद्यार्थी किरण पाटीदार, आशा खराडी, कुलदीप परमार व शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल के विद्यार्थी मनोज राणावत, देवीलाल पांचाल, सुरज जाट एवं साई श्री इंटरनेशनल स्कूल रतलाम के विद्यार्थी वैशाली पितलीया, सानिध्य, रिद्वी नागर शामिल थें ।
प्रतियोगीता के समापन अवसर पर जिला वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार, सचिव रतलाम पर्यटन विकास परिषद एस, कुमार, प्राचार्य उत्कृष्ठ उमावि प्रदीप कुरील के द्वारा विजेता व उपविजेता टीमो के विद्यार्थीयों को म.प्र. पर्यटन विकास निगम की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें जिले की प्रथम तीन विजेता टीमो को म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलो में 02 रात्रि/03 दिन तथा शेष 03 उपविजेता टीमो को 01 रात्रि/02 दिन ठहरने हेतु कुपन प्रदाय किये गए, शेष प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार भी रतलाम पर्यटन विकास परिषद के द्वारा दिए गए। आडियो विज्युल राउण्ड का सफल संचालन क्विज शिक्षक गिरिश सारस्वत तथा तकनिकी सहयोग ललित मेहता एवं मूल्यांकन डॉ पूर्णिमा शर्मा, गजेन्द्रसिंह राठोर, सुनिल कदम व श्रीमती कविता डिक्रुज और कार्यक्रम के सफल आयोजन में उत्कृष्ठ उमावि रतलाम के आरसी पाठक व श्रीमती सीमा अग्निहोत्री सहित जिला क्रिडा अधिकारी आरसी तिवारी ने सहयोग प्रदान किया।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds