जावरा चेहल्लुम आयोजन में सम्मिलित हुए मंत्री आरिफ अकील
रतलाम,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सूक्ष्म लघु उद्योग विभाग, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री म. प्र. शासन आरिफ अकिल हुसैन टेकरी शरीफ जावरा के चेहल्लुम आयोजन में बीती देर रात्रि शामिल हुए। हुसैन टेकरी पहुंचकर उन्होने विशेष अतिथि निसार अहमद खान प्रशासक म. प्र. वक्फ बोर्ड की उपस्थिति में मदरसा/स्कूल एवं चिकित्सालय का शिलान्यास किया।
मंत्री श्री अकिल ने पत्रकारों से चर्चा की, उन्होने कहा कि चेहल्लुम कार्यक्रम के लिए कमेटी द्वारा पर्याप्त सुविधाऐं मुहैया कराई गई है। शासन और प्रशासन की ओर से आमजन के लिए संतोषजनक प्रयास किए गए हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुबीन तैमुरी, नवाब सरवर अली खान,परवेज अख्तर द्वारा हुसैन टेकरी का फोटोफ्रेम एवं शाल ओढाकर मंत्री अकील का सम्मान किया।
सर्किट हाउस पर मंत्री श्री अकील ने उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से भेंट कर चर्चा की। कनेरी जलाशय के कार्यक्रम में तेजी, औद्यौगिक इकाईयों के लिए भूमि आवंटन, ओद्यौगिक सुविधाऐं जैसे पानी, बिजली, प्रबंधन के लिए प्रतिनिधियों द्वारा मांग रखी गई।
रतलाम के नमकीन क्लस्टर, लद्यु एवं कुटीर उद्योग के संबंध में प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। ओद्योगिक आपूर्ति के लिए लाबरिया बांध से पानी लाने का सुझाव दिया गया। मंत्री आरिफ अकील ने आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर सभी संभव प्रयास किए जाएगे।
चर्चा के दौरान मुबारिक आर.आर. खान, अरिहंत पोरवाल, विवेक कपूर, पंकज पटवा,महेन्द्र सुरेका,प्रियांश जैन,विजय धनोडया, राहुल माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे। सर्किट हाउस पर मंत्री आरिफ अकील ने वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों से मिलकर चर्चा की।