जागो रे… मतदाता जागो
मतदाताओं से 29 अक्टूबर तक नामावली
में नाम जोड़ने हेतु आवेदन स्वीकार किये जायेंगे
उज्जैन 22 अक्टूबर। हमारा मत हमारा अधिकार है, इसका उपयोग करने हेतु मतदाताओं को जागरूक रहना आवश्यक है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एम.शर्मा ने आमजन से अपील की है कि 18 वर्ष की उम्र के बाद सभी महिला-पुरूष मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायें। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2013 के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम के तहत मतदाता अपना नाम नामावली में निर्देशन करने की अन्तिम तिथि के 10 दिन पहले तक आवेदन कर सकते हैं। अत: मतदाता अपना नाम नामावली में जोड़ने के साथ संशोधन करने और हटाये जाने के लिये 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि समस्त तहसील कार्यालयों पर मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये हैं, इन केन्द्रों पर नाम जोड़ने, संशोधन एवं हटाने तथा कार्ड वितरण का कार्य किया जाता है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक बूथ लेवल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
ज्ञातव्य है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म नं. 6, नाम काटने के लिए फार्म नं. 7, कार्ड में संशोधन करने के लिए फार्म नं. 8 और स्थानांतरण के लिए फार्म नं. 8 (क) भरा जायेगा, मतदाता सूची से संबंधित अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।