जहां प्रदेश के अन्य जिलों में उग्र स्थति वहीं रतलाम शहर की जनता ने दिया शांति का संदेश
रतलाम ,07जून (इ खबर टुडे)।आज जहां प्रदेश के कई जिलों की किसान आंदोलन के चलते तनाव की स्थति बनी हुई है वहीं रतलाम की जनता ने शांति का संदेश दिया। रतलाम में मगंलवार रात्री 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिये गए है । बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में किसान आंदोलन ने उर्ग्र रूप ले धारण कर चूका है,आंदोलन के चलते देवास के चापड़ा में आंदोलनकारी किसानों ने एसडीएम, एसडीओपी एवं डायल 100 में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। बंद दुकानों के सामने खड़े ठेलों को रोड पर लाकर आग लगा दी गई।
जहां रतलाम में जिला दण्डाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने किसी अप्रिय स्थिति तथा जनधन की हानि की रोकथाम के लिये मगलवार से तत्काल प्रभाव से जिले की सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये है । डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि यह आदेश कानून एवं व्यवस्था के लिये नियोजित अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। वहीं रतलाम एसपी अमित सिंह के पुलिस बंदोबस्त के चलते शहर में शांतिपूर्ण स्थति है
मंदसौर में मगलवार को पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद बुधवार बंद को दौरान किसानों ने फिर हिंसक प्रदर्शन किया। बहीचौपाटी इलाके में तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई। यहां करीब 500 किसानों की भीड़ ने जमकर प्रदर्शन किया। पिपलियामंडी के पास एक फैक्ट्री के अंदर आग लगा दी गई। उधर सुवासरा में आंदोलनकारियों ने कई घरों और दुकानों में आग लगा दी।