जरूरतमंद लोगो के लिये नागरिक व व्यवसायी ने करें मास्क दान
नागरिकों व दुकानदारों ने मास्क व नगद राशि दान में दी
रतलाम ,08 अगस्त (इ खबर टुडे)। कोरोन वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 01 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी शहरों में ‘‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’’ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नगर निगम द्वारा वृहृद स्तर पर अभियान चलाया जाकर नागरिकों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने व जरूरतमंदो हेतु मास्क दान करने की अपील की जा रही है।
कोरोन वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने में मास्क सबसे सरलतम एवं कारगर साधन होने से नागरिकों में मास्क लगाने की जन जाग्रति लाये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम रूचिका चौहान व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा 08 अगस्त शनिवार को वाहन रैली निकाली जिसमें वैशाली मराठा निवासी प्रताप नगर ने 100 मास्क दान किये साथ ही नागरिकों तथा दुकानदारों द्वारा नगद राशि भी दान में दी जिससे निगम को 267 रूपये प्राप्त हुए।
वाहन रैली नगर निगम कार्यालय परिसर से सांय 5ः30 बजे प्रारंभ की गई जो छत्रीपुल, दो बत्ती, फ्रीगंज, दिलबहार चौराहा, स्टेशन रोड, काला घोड़ा चौराहा होते हुए नगर निगम कार्यालय परिसर पंहूची जहां रैली का समापन हुआ।
रैली में लाउड स्पीकर के माध्यम से नागरिकों व दुकानदारों को मास्क के महत्व को समझाया जा रहा था साथ ही सभी से मास्क लगाने व सोश्यल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की जा रही थी ताकि कोरोन वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोका जा सकें।
रैली में उपायुक्त विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त सुशील ठाकुर, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह के अलावा हेमन्त बन्दोडिया, ओमप्रकाश बसोड़, मुबारिक खान सहित निगम कर्मचारी सम्मिलित हुए।
जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम रूचिका चौहान व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने नागरिको से अपील की है कि वे ‘‘एक मास्क-एक जिंदगी‘‘ अभियान से जुड़े व अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी अहम भूमिका अदा करें।