November 15, 2024

जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ कार्यक्रम 22 फरवरी को जिले के नामली में

रतलाम 20 फरवरी(इ खबरटुडे)। जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आगामी 22 फरवरी को जिले के नामली में आयोजित होगा। कार्यक्रम में किसान सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे, ऋण माफी पत्र वितरण होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सांसद रतलाम झाबुआ कांतिलाल भूरिया, सांसद उज्जैन आलोट चिंतामणि मालवीय, सांसद मंदसौर जावरा सुधीर गुप्ता, विधायक सैलाना हर्षविजय गेहलोत, विधायक आलोट मनोज चावला, विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम नामली की कृषि उपज मंडी प्रांगण में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित होगा।

You may have missed