जम्मू-कश्मीर: सेना के काफिले पर पथराव, फायरिंग में 2 लोगों की मौत, कई घायल
शोपियां,27 जनवरी(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है। यहां सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच शनिवार को जबरदस्त संघर्ष हुआ। हिंसा तब भड़की जब शोपियां में गनोवपोरा से गुजर रहे सेना के एक काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पत्थरबाजी के जवाब में सेना को फायरिंग करनी पड़ी और हवा में गोले दागने पड़े। सेना की जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले पर पथराव किया। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में कथित तौर पर कई चक्र गोलियां भी चलायीं जिसमें कुछ लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में जावेद अहमद भट और सुहैल जावेद लोन की बाद में मौत हो गयी । अधिकारियों ने बताया कि गंभीर स्थिति में एक अन्य युवक को श्रीनगर में एक अस्पताल ले जाया गया । उन्होंने बताया कि युवकों के मारे जाने के बाद गनोवपुरा और पास के इलाके में हालात तनावपूर्ण है।
सेना का बयान
सेना ने कहा है कि करीब 100 से 120 लोगों के समूह ने सैनिकों के काफिले पर बिना किसी उकसावे की कार्रवाई के अत्यधिक पथराव किया। बाद में पत्थरबाजों की संख्या बढ़कर 200 से 500 के बीच हो गई। हिंसक भीड़ ने सेना की चार वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और उन्हें आग लगाने की कोशिश की। इतना ही नहीं हिंसक प्रदर्शनकारियों ने एक ऑफिसर को जलाने और उसका हथियार छीनने की भी कोशिश की।
सेना के जवानों को आत्मरक्षा, ऑफिसर व सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए फायरिंग करनी पड़ी। इस हिंसक झड़प में सात सैन्यकर्मी घायल हुए हैं। 11 गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस घटना में सेना की जवाबी फायरिंग में दो नागरिकों की मौत हो गई है।