जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण
श्रीनगर,24 जून (इ खबरटुडे)। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, जबकि एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया। मुठभेड़ के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इलाके में सेना का सर्च अॉपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को गांव में अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। इस बीच, इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
कुलगाम मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं। एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस बीच, मुठभेड़स्थल पर बड़ी संख्या में जमा आतंकी समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें भी शुरू हो चुकी हैं।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी. वैद्य ने ट्वीट कर चाद्दर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने और एक आतंकी के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है।
इस बीच, रमजान माह में संघर्ष विराम का फायदा लेकर नेटवर्क मजबूत बनाने में कामयाब रहे आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर से उत्तरी कश्मीर तक सक्रिय 256 आतंकियों को चिन्हित करते हुए उनमें से 21 को मोस्ट वांटेड की सूची में रखा है। सूची में श्रीनगर, पुलवामा, गांदरबल और बड़गाम में सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बना महराजुदीन बांगरु का नाम नहीं है।
बांगरु ने बीते तीन वर्षों के दौरान श्रीनगर व साथ सटे इलाकों मे आतंकियों की नई पौध तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर कोई भी सैन्य या पुलिस अधिकारी मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची की पुष्टि नहीं कर रहा है। वे सीधे शब्दों में कहते हैं कि उनके लिए प्रत्येक आतंकी मोस्ट वांटेड ही हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोस्ट वांटेड आतंकियों की तैयार की गई सूची में सबसे ज्यादा 11 आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं।