January 10, 2025

जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या

रतलाम,9 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम बिबडौद में जमीन को लेकर हुए एक विवाद में चार आरोपियों ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। इस खूनी संघर्ष में दोनो पक्षों के तीन लोग घायल हुए है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों के विरुध्द हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर स्थित ग्राम बिबडौद में सुबह करीब साढे आठ बजे भरत पिता राजाराम २६ अपने छोटे भाई शंकर २० के साथ खेत से घर की ओर आ रहा था कि तभी रास्ते में उसका अपने चचेरे भाई प्रकाश पिता नन्दराम से जमीन को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान प्रकाश के अन्य भाई रामस्वरुप पिता नन्दराम,कान्हा और धर्मेन्द्र उर्फ धर्मू पिता नन्दराम भी मौके पर पंहुच गए। इन चारों ने लाठी और सरिये से भरत व शंकर पर हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में भरत पिता राजाराम की मृत्यु हो गई जबकि उसका छोटा भाई शंकर गंभीर रुप से घायल हो गया। दूसरे पक्ष के प्रकाश व रामस्वरुप भी इस संघर्ष में घायल हुए है। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकाश,रामस्वरुप,कान्हा व धर्मेन्द्र के विरुध्द हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। प्रकाश व रामस्वरुप अस्पताल में भर्ती है,शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

You may have missed