December 25, 2024

जन सुनवाई में एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने आमजनता की शिकायतों को सुनकर मौके पर ही निराकरण किया

logo NEW

जन सुनवाई में सरपंच की शिकायत

रतलाम 20 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन सुनवाई में आज एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने आमजनता की शिकायतों को सुनकर मौके पर ही निराकरण किया। जन सुनवाई में ग्राम पंचायत शेरपुर के बद्रीलाल जोखा ने सरपंच की शिकायत करते हुए बताया कि सरपंच उसके साथ गाली गलौच कर मकान को तोड़ने की धमकी दे रहा है। मकान जिस जगह पर बना हुआ हैं वह जमीन उसे पहले नसबंदी आॅपरेशन कराने पर पट्टे के तौर पर मिली थी।

एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने सुनी 110 शिकायतें
एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने शिकायत के निराकरण के लिये पुलिस अधीक्षक को लिखा है। जन सुनवाई में आज विद्युत विभाग, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राजस्व विभाग, पेंषन, आपसी विवाद, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 110 शिकायतों को सुनकर निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जन सुनवाई में मगराबड़ा बसंतपुरा ग्राम पंचायत सरवड़ निवासी रूघनाथ किसान बंजारा ने सोयाबीन की फसल बर्बाद होने पर उसकी पत्नि सीताबाई को अब तक मुआवजा राशि नहीं मिलने संबंधी शिकायत की। डाॅ. बुन्देला ने तहसीलदार रतलाम को मुआवजा नहीं मिलने संबंधी जाॅच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। सेमलिया निवासी विधवा महिला छम्मो जुम्मा ने शिकायत की कि पंचेड़ में उसकी पैतृक कृषि भूमि पर देवीलाल मांगीलाल, भेरूलाल मांगीलाल एवं उस्मान अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे है। एडीएम ने बुर्जुग महिला की जमीन से तत्काल अतिक्रमण हटा कर महिला की सुपुर्दगी मंे जमीन देने के निर्देश तहसीलदार रतलाम को दिये है। ग्राम करोदी (ताल) एवं मिनावदा (ताल) निवासी अम्बाराम दुल्लाजी और नंदराम हरिराम ने विद्युत विभाग द्वारा डीपी कनेक्षन के लिये आवष्यक राशि जमा कराये जाने के बाद भी कनेक्षन नहीं मिलने की षिकायत आज जन सुनवाई में की। डाॅक्टर बुन्देला ने अधीक्षण यंत्री म.प्र.पष्चिम विद्युत वितरण कम्पनी रतलाम को नियमानुसार कार्यवाही कर संबंधितों को लाभ दिये जाने हेतु निर्देशित किया।

अतिक्रमण हैं तो हटेगा ही
जन सुनवाई में शिवनगर टेंकर रोड़ रतलाम के निवासियों द्वारा आकर षिकायत की गई कि नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके मकानों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि पहले वे अन्य स्थानांे पर झुग्गियों में निवास कर रहे थे प्रषासन द्वारा उन्हें उक्त स्थान पर पट्टा दिया जाकर बसाया गया है। बावजूद इसके अब पुनः उनके मकानों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ा जा रहा है। एडीएम डाॅ. बुन्देला ने शिकायतकर्ताओं के पास पट्टा होने संबंधी जानकारी की पड़ताल करने के बाद कहा कि यदि शासकीय अभिलेखों के अनुसार उक्त जमीन पर अतिक्रमण पाया जाता हैं तो वह नियमानुसार हटाया जायेगा। उन्होने एसडीएम शहर को जाॅच हेतु निर्देशित करते हुए पुछा हैं कि क्या शिकायतकर्ताओं को पूर्व में किसी अन्य स्थान से विस्थापित कर उक्त स्थान पर बसाया गया था। डाॅ. बुन्देला ने शिकायतकर्ता को आष्वस्त किया कि नियमानुसार जनहित में उनकी निष्चित ही सहायता की जायेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds