January 23, 2025

जन अभियान परिषद् द्वारा ‘‘आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी’’ फंड हेतु एकत्रित‘‘एक लाख एक हजार’’ का डी.डी मुख्यमंत्री को भेंट

jap2

रतलाम,30 नवंबर(इ खबरटुडे)।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के आव्हान पर ‘‘आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी’’ खाते में देशवासियों से 01 रूपया प्रति व्यक्ति अंशदान देने हेतु आग्रह किया गया था। प्रधानमंत्री जी की अपील से प्रेरित होकर म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला रतलाम के द्वारा अभियान चलाकर राशि एकत्रित कि गयी। परिषद् द्वारा प्राप्त राशि का डी.डी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को  मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया।
जन अभियान परिषद् रतलाम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं, प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर समितियों, व अन्य समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा जिलें के 06 विकासखण्डों (रतलाम, आलोट, जावरा, पिपलोदा, सैलाना (जनजातीय) एवं बाजना (जनजातीय)) के कुल 03 नगर, 67 ग्राम के लगभग 35,000 आमजनो से संपर्क कर (01 रूपयें प्रति व्यक्ति स्वैच्छिक अंशदान के माध्यम से) कुल राशि रूपयें 1,01,000/- (अक्षरी राशि रूपये एक लाख एक हजार रूपयें मात्र) राशि संग्रहित हुई।
कार्यक्रम में रतलाम जिलें के जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार, संभाग समन्वयक वरूण आचार्य, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक श्रीमति नम्रता तिवारी रतलाम, शैलेन्द्र सिंह सोलकी आलोट, युवराज सिंह पंवार पिपलौदा, निर्मल अमलियार बाजना, रतनलाल चरपोटा सैलाना, तथा प्रस्फुटन समिति के सदस्य, कम्यूनिटी लीडर, नवांकुर समितियां, आदि उपस्थित रहे।

You may have missed