December 27, 2024

जन्माष्टमी पर घर घर पहुँची प्रधानमंत्री उज्जवला योजना –

IMG-20160825-WA0005
लक्ष्य परिवार द्वारा ग्राम अंबोदिया में लगाया मेला
 
रतलाम ,25 अगस्त(इ खबरटुडे)।आज दिनाक 25 अगस्त 2016 को ग्राम अंबोदिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 51  निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया गया  ।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता  आरसी जांगडे साहब जिला फ़ूड ऑफिसर , रतलाम तथा मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी पी धाकड़  विशेष अतिथि जनपद सदस्य कैलाश पाटीदार  व् खाद्य अधिकारी योगेश राणावत तथा वंदना जी के विशेष आतिथ्य में सम्पन हुवा ।

मुख्य अतिथि डीपी धाकड़ द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला  योजना के  संदर्भ  जानकारी देते हुये बताया गया कि हमारे प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर देश के कई अमीर लोगो द्वारा गैस सब्सिडी छोड़ने से भारत सरकार को 7000 करोड़ रुपये की बचत हुईं  ।इसी पैसे से अति गरीब लोगो को निशुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है ।अधिक से अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।श्री धाकड़ द्वारा अपने पैतृक गांव को आदर्श गांव बनाने हेतु धुंवा रहित गाव  बनाने का संकल्प दिलवाया गया ।
श्री धाकड़ ने पूर्ण स्वच्छ्ता एवं गांव से बीमारियों के निर्मूलन  हेतु सो प्रतिशत शोचालय,बेटीयो की  सो प्रतिशत शालाओ में उपस्थिति ओर नालियों की स्वच्छ्ता पर धयान देने हेतु कहा गया ।जनपद सदस्य श्री कैलाश पाटीदार ने उज्जवला योजना को महिलाओं के स्वास्थ्य  हेतु बहुत उपयोगी बताया । जिला खाद्य अधिकारी आर सी जांगडे साहब द्वारा स्वच्छ ईधन – बेहतर जीवन की तर्ज पर प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना को पात्र हितग्राहियो के घर घर तक पहुचाने हेतु वृहद स्तर पर जिले भर में  कैम्पनिंग की बात कही गई।
गैस को कैसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करे व दुर्घटनाओ से बचने की तथा पब्लिक लाइबिलिटि पॉलिसी के अन्तर्गत दुर्घटना कवरेज (बीमा) की भी संक्षिप्त जानकारी दी गई ।श्री जांगडे द्वारा योजना के तहत् सभी अति गरीब पात्र हितग्राही परिवारो को इस योजना का लाभ लेने का निवेदन किया गया । इस अवसर पर बिलपांक इंडेन ग्रामीण वितरक के संचालक अशोक पाटीदार ने कार्यक्रम में नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्राप्तकर्ताओं को तथा उपस्थित ग्रामीण जनो को एलपीजी गैस सुरक्षा संगोश्ठी के माध्यम से गैस के सुरक्षित उपयोग तथा गैस बचत के तरीके बताये गये। तथा शीतल परमार व् गोविन्द पाटीदार ने डेमोस्ट्रेशन्स के माध्यम से आपात कालीन परिस्थितियों ने निपटने के तरीके बताये।
ग्राम पंचायत सचिव रतन कटारिया तथा सहायक सचिव दुर्गा जी मोरे द्वारा विशेष सहयोग किया गया । कार्यक्रम का संचालन अशोक पाटीदार तथा लक्ष्य संस्था के ओमप्रकाश भाभर द्वारा  सभी अतिथियों का आभार माना गया । इस अवसर पर लक्ष्य परिवार के सुरेश भाभर ,कैलाश धाकड़ तथा रवि तिवारी इत्यादि कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजन व् सुरक्षा संगोश्ठी में विशेष सहयोग किया गया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds