November 18, 2024

उर्जस एप पर एक से पांच तारीख तक स्वयं भेजो रीडिंग,
बिल में भी छपेगा सेल्फ रीडिंग

उज्जैन/रतलाम,22 दिसम्बर (ब्रजेश परमार /इ खबरटुडे)। देश में अपनी तरह की पहली योजना बिजली मीटरों की स्वयं के मोबाइल से रीडिंग भेजने की स्वतंत्रता इंदौर बिजली कंपनी ने आठ माह पहले इंदौर शहर से लागू की थी।जनवरी से नए वर्ष की सौगात रूप में इसे समीपी शहरों, उज्जैन, देवास, महू, धार, पीथमपुर, रतलाम, खंडवा, बुरहानपुर आदि में लागू किया जा रहा हैं।

पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी के अनुसार कंपनी ने अप्रैल 2018 से इंदौर शहर के लिए सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग योजना लागू की थी। इसमें कोई भी ग्राहक इंदौर शहर में स्थित अपने घरेलू बिजली कनेक्शन की रीडिंग भेज सकता हैं। इस योजना में हर माह हजारों ग्राहक जुड़ते गए।

इसी का परिणाम रहा कि पहले माह चार हजार ग्राहकों ने इसमें भाग लिया, दिसबंर में यह संख्या सत्रह हजार के पार कर गई। हर माह करीबन दो हजार ग्राहक इससे जुड़ते जा रहे हैं। इस योजना में स्मार्ट फोन से बिजली कंपनी के ऊर्जस मोबाइल एप को डाउनलोड करना पड़ता हैं।

इस एप में बिजली की चौदह सेवाएं हैं। इसमें से बायी ओर सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग का आप्शन रहता हैं। यह आप्शन माह के पहले पांच दिन में फोटो मीटर रीडिंग आईवीआरएस नंबर के आधार पर स्वीकार करता हैं। पहले रीडिंग दर्ज करना होती है, फिर एप फोटो अपलोड करता हैं। दोनों अपलोड होते ही मोबाइल पर थैंक्यू का एसएमएस भी प्राप्त हो जाता हैं। बिल में भी रीडर की बजाए सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग दर्ज होने से उपभोक्ता को अपनत्व का अहसास होता हैं।।

अब इन शहरों में -महू, धार, देवास, उज्जैन, रतलाम, बड़नगर, नागदा, जावरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, झाबुआ, आलीराजपुर, मनावर, खंडवा, बुरहानपुर, सेंधवा, खरगोन, बड़वानी, शुजालपुर, नेपानगर, सनावद, बड़वाह आदि ।

You may have missed