January 15, 2025

जनता दर्शन कर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घर पहुंचे पीएम मोदी

,shashtri

पहला मौका है जब पूर्व पीएम शास्त्री के आवास पर कोई पीएम गया हो

वाराणसी,06 मार्च(इ खबरटुडे)। यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के पहले पीएम मोदी वाराणसी में हैं। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा और इससे पहले मोदी सोमवार सुबह गढ़वाघाट आश्रम पहुंचे। पीएम ने यहां गोशाला में गायों को चारा खिलाने के अलावा दर्शन भी किए।

इसके बाद उन्होंने आश्रम के महंत से मुलाकात की। इसके बाद पीएम जनदर्शन करते हुए पूर्व प्रधामंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उनके घर पहुंचे।मोदी ने शास्त्री के आवास में पूर्व पीएम से जुड़ी हुई वस्तुओं को देखा। शास्त्री के आवास पर पूर्व पीएम के परिजनों ने उनका स्वागत किया।

यह पहला मौका है जब पूर्व पीएम शास्त्री के आवास पर कोई पीएम गया हो। शास्त्री जी से जुड़ी हुई वस्तुएं देखने के बाद पीएम मोदी ने भजन भी सुना।इसके बाद वो रोहनिया में एक रैली को संबोधित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
करोड़ों में है गढ़वा आश्रम के अनुयायियों की संख्या
पीएम जिस गढ़वा आश्रम गए हैं उसके अनुयायियों की संख्या करोड़ों में है। इनमें ज्यादातर यादव और दलित हैं। इस आश्रम में कई बड़े नेता आ चुके हैं। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां आ चुके हैं।

You may have missed