December 25, 2024

जनगणना कार्य में बाधा को लेकर अधिवक्ता परिषद ने डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन

a0c79342-0368-409f-9e1d-12eb8f7ca4cc

रतलाम,04 मार्च (इ खबर टुडे )।अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा जनगणना कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सिराली जैन को दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि रतलाम जिले के लगभग सभी अल्पसंख्यक क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से जनगणना का कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। इसको लेकर जनमानस में आक्रोश है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो गंभीर घटना घटित हो सकती है।

जो व्यक्ति जनगणना कार्य में बाधा उत्पन्न करता है उसको तत्काल गिरफ्तार किया जा कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी, महामंत्री समरथ पाटीदार, अधिवक्ता राकेश मेड़ा, विस्मय चत्तर, घनश्याम दास बैरागी आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds