January 23, 2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, तीन दिन का शोक

29_05_2020-aj

रायपुर,29 मई (इ खबर टुडे)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी उन्हें एक कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी। शुक्रवार को राजधानी रायपुर के नारायण हॉस्पिटल में अजीत जोगी ने अंतिम सांस लीl सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉक्‍टर रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अनेक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने जोगी के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं होंगे। स्वर्गीय जोगी का राजकीय सम्मान के साथ 30 मई को गौरेला में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शुक्रवार सुबह ही डॉ खेमका ने बताया था कि जोगी को विशेष इंजेक्शन दिया गया, जिसका प्रयोग अभी तक छत्तीसगढ में बहुत कम हुआ है। जिसके बाद अजीत जोगी की हालत स्थिर बनी हुई थी।

जोगी पिछले 21 दिनों से अस्पतान में थे। बताया जाता है कि 9 मई की सुबह उनकी हालत बिल्कुल सामान्य थी। सुबह के वक्त नाश्ते के बाद वे बंगले के बागीचे में बैठे थे। इस दौरान उन्होंने पेड़ से गिरे गंगा इमली के फल को खाया। फल का बीज उनके गले में फंस गया। इसके बाद वह बीज स्वांस नली में अटक गया।

इस घटना के बाद जोगी कोमा में चले गए थे। पिछले कुछ दिनों से उनके मस्तिष्क में थोडी हरकत शुरू हुई थी और उम्मीद की जा रही थी कि जोगी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। बहरहाल डॉक्टरों की पूरी टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी और लोग भी लगातार उनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे थे।

You may have missed