चार कार्यों के लिए 59 लाख से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति

8

रतलाम 13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शहरी विकास अभिकरण द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत शहरी सामुदायिक विकास नेटवर्क कार्यम मद से जिले की नगर परिषद धामनोद,नामली,सैलाना तथा आलोट के चार कार्यों के लिए 59 लाख 3 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।शहरी विकास परियोजना अधिकारी भविष्य कुमार खोब्राग़डे से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद धामनोद,नामली तथा सैलाना में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु प्रति कार्य 15लाख 55 हजार रूपए के मान से स्वीकृत किए गए है। नगर परिषद आलोट के वार्ड मांक 13 में प्रस्तावित नक्षत्र उद्यान की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण के लिए 12 लाख 38 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

8 thoughts on “चार कार्यों के लिए 59 लाख से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति

  1. Pingback: resource
  2. Pingback: linux sanal sunucu

Leave a Reply

You may have missed

This will close in 20 seconds