January 12, 2025

चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या, नाक भी काटी

rtm mudar
रतलाम,07जून(इ खबरटुडे)।रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के पास करीब 26 वर्षीय महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने महिला की नाक भी काट दी। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हत्या सोमवार और मंगलवार रात की गई। हत्या के बाद हत्यारा चाकू प्लेटफार्म के समीप निर्माणाधीन कालोनी की बाउंड्रीवाल के पास फेककर भाग गया। महिला के गले पेट होंठ गुप्तांग सहित शरीर के अनेक हिस्सों पर चाकू के वार की चोट के सात आठ निशान पाये गए।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे पटरी के पास महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर रेलवे और सिटी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। मौके पर खोजी कुत्ता भी बुलाया गया। कुत्ता खून से सना चाकू सूंघकर कॉलोनी में घूमता हुआ मेन रोड से होकर भक्तन की बावड़ी मुक्तिघाम पहुंचकर रुक गया। जीआरपी थाना प्रभारी एसबी शर्मा ने बताया कि मृतका की शिनाख्ती और हत्यारे के बारे में खोजबीन की जा रही है।

You may have missed