उज्जैनब्रेकिंग न्यूज़

घाटों पर वितरित हो रहा कल्याणकारी योजनाओं का साहित्य

उज्जैन,03 मई (इ खबरटुडे)|उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र के मंगलनाथ झोन में विभिन्न अखाड़ों तक मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रकाशित उपयोगी साहित्य पहुँचाने की पहल की गई है। मंगलनाथ वृहद मीडिया केन्द्र द्वारा साधु-संतों से भेंट के दौरान शासन की कल्याणकारी योजनाओं की प्रकाशित पुस्तिकाएँ ब्रोशर और फोल्डर भेंट किए जा रहे हैं। मंगलनाथ जोन में सभी सेक्टर में साहित्य वितरित हो रहा है।

भजन मंडलियों द्वारा धार्मिक गीत-गायन
सिंहस्थ मेला क्षेत्र में जहाँ बड़े अखाड़े और आश्रम राम कथाओं एवं भजन संध्या का आयोजन कर रहे हैं, वहीं निकटवर्ती जिलों से आए साधुओं के छोटे-छोटे समूह दिनभर भजन और धार्मिक गीत गाते रहते हैं। मंगलनाथ घाट पर शाजापुर जिले से आए ज्ञान सिंह, मांगीलाल, मानसिंह और विक्रम सिंह ने बताया कि वे ढोल मंजीरे साथ लाए हैं। उनके भजन श्रद्धालु रुचि से सुनते हैं। इसी घाट पर वृन्दावन के माधव और अयोध्या के रमेश सिंह ने हरे राम-हरे कृष्ण की धुन से श्रद्धालुओं की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button