November 15, 2024

ग्राम जेठाना में जिला स्‍तरीय लोक कल्‍याण शिविर सम्‍पन्‍न

शिविर में 93 आवेदनों का निराकरण किया गया

रतलाम,27 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिला स्‍तरीय लोक कल्‍याण शिविर आज शनिवार को पिपलोदा विकासखण्‍ड के ग्राम जेठाना में सम्‍पन्‍न हुआ। शिविर में 93 आवेदनों का निराकरण किया गया, कुल 103 आवेदन प्राप्‍त हुए थे। शिविर में जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती संतोष धाकड़, एसडीएम सुश्री शिराली जैन, न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट द्वय पुष्‍पराज उइके, अनिल चौधरी, अतिरिक्‍त सीइओ जिला पंचायत दिनेश वर्मा, सीइओ जनपद पंचायत सुश्री अल्फिया खान, बद्रीलाल शर्मा, रितेश जैन,अशोक गुजराती, जनपद पंचायत सदस्‍य नारायण सिंह तथा सरपंच बाबुलाल निनामा उपस्थित थे।

शिविर में किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता, शिक्षा, एकीकृत बालविकास सेवा, पशुपालन, मत्‍स्‍य, वन, श्रम, विधि साक्षरता, खाद्य, राजस्‍व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण को दी गई। शिविर में एसडीएम शिराली जैन, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती संतोष धाकड़, न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट अनिल चौधरी, अतिरिक्‍त सीइओ जिला पंचायत दिनेश शर्मा, बद्रीलाल शर्मा ने अपने संबोधनों में शिविर के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए शासन की कल्‍याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह ग्रामीणों से किया। प्रारंभ में स्‍वागत उदबोधन एवं शिविर आयोजन पर सीइओ जनपद पंचायत सुश्री अल्फिया खान ने जानकारी प्रस्‍तुत की।

शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को आवास के लिए 55, पेंशन के 11, स्‍वच्‍छता के दो, तथा कर्मकार मण्‍डल के तहत 1 आवेदन प्राप्‍त हुआ। इन सब आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया, इसके अलावा सामाजिक न्‍याय को प्राप्‍त 4 आवेदन, शिक्षा विभाग को प्राप्‍त 3 आवेदन, विद्युत तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को दो-दो आवेदन तथा उद्यानिकी विभाग को प्राप्‍त 1 आवेदन का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्‍त कार्यक्रम अधिकारी अभिसार हाड़ा ने किया, आभार तहसीलदार श्री सोलंकी ने माना।

You may have missed

This will close in 0 seconds