ग्यारह संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए,जिले में अब केवल तीन कोरोना संक्रमित,लेकिन 99 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी
रतलाम,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में अब तक पाए गए कुल चौदह कोरोना संक्रमितों में से ग्यारह मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है और अब केवल तीन मरीज कोरोना से संक्रमित च्चे है। लेकिन जिले में अभी भी 99 कोरोना संदिग्ध ऐसे बचे है जिनकी ब्लड रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक कुल 429 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है,जिनमें से 316 की रिपोर्ट नैगैटिव मिली है। इसके अलावा 52 ब्लड सैम्पल लैबोरेट्री द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए है और 47 संदिग्धों की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इस प्रकार कुल 99 व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि जिले में पाए गए कुल चौदह कोरोना संक्रमितों में से ग्यारह की अंतिम जांच रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। इस प्रकार ग्यारह लोग कोरोना से लडकर ठीक हो चुके है और इनमें से नौ को तो बुधवार दोपहर को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है। इस प्रकार अब जिले में केवल तीन कोरोना संक्रमित बचे है जिनका उपचार जारी है और इनकी हालत में लगातार सुधार होना बताया जा रहा है। जिले में शेष बचे तीन कोरोना संक्रमितों में से एक 75 वर्षीय महिला में तो बुधवार को ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उक्त महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही प्रशासन ने शहर के जावरा रोड इलाके को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है। इसके बाद अब जिले में कुल छ: कन्टेनमेन्ट क्षेत्र हो गए है,जिसमें से पांच क्षेत्र रतलाम शहर में है जबकि एक क्षेत्र नान्दलेटा गांव है।