December 24, 2024

गोवा के डीजीपी ने करण जोहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को बाॅयकॉट करने की अपील की

dgp-goa

करण जौहर की इस हालिया रिलीज फिल्म में मुहम्मद रफी के कथित अपमान से डीजीपी नाराज़ है

गोवा,3 नवम्बर(इ खबरटुडे)। करण जौहर की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर गोवा के पुलिस महानिदेशक ने बड़ा बयान दिया है। डीजीपी मुक्तेश चन्द्र ने लोगों से अपील की है की वह इस फिल्म का बाॅयकॉट करें। चन्द्र ने फिल्म में एक डायलॉग में महान गायक मुहम्मद रफी के कथित अपमान को लेकर ये अपील की है।

बता दें की करण जौहर की इस हालिया रिलीज फिल्म में एक सीन के दौरान अनुष्का शर्मा कहती है कि ‘रफ़ी गाता कम रोता ज्यादा थे ना’ इस डाईलॉग से डीजीपी नाराज़ है। चन्द्र ने ट्विटर के ज़रिये लोगों से इस फिल्म को नहीं देखने की अपील की है। चन्द्र ने अपने ट्विटर पर लिखा, “मोहम्मद रफ़ी देश के सबसे महान गायक थे और उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है, अगर आप रफ़ी साहब के फैन है तो इस फिल्म को बाॅयकॉट करें।

मोहाम्मद रफ़ी के बेटे शाहिद रफ़ी पहले ही इस मामले पर अपनी कड़ी नाराजगी जता चुके है। इसके अलावा फेमस सिंगर मोहम्मद अजीज भी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के इस डायलॉग से नाराज़ है। मोहम्मद अजीज ने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के डाईलॉग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘जिस बेवकूफ ने भी लिखा है ये डायलॉग और हमारे करण जौहर साहब जिन्हें मैं बहुत समझदार और काबिल समझता था, लेकिन बड़ा अफसोस हुआ ये जानकर कि उन्होंने इस डायलॉग को पास कैसे किया और अपनी फिल्म में रखा कैसे। ये लोग उस अजीम हस्ती के बारे में कह रहे हैं, जिन्हें आप प्लेबैक सिंगिंग का फाउंडर कह सकते हैं। मेल सिंगर्स में उन्होंने क्या नहीं किया, क्या नहीं गाया? फिर चाहे उनका गाना ‘हम काले हैं तो क्या हुआ’ हो या फिर ‘चाहे कोई मुझे जंगली कहे’ हो, या फिर ‘ये चांद सा रोशन चेहरा’, ये गाने क्या उन्होंने रोते-रोते गाए थे? अगर कोई बात कही जा रही है, तो उसके पीछे कोई वजह तो होनी चाहिए।
आपको बता दें की करण जोहर की फिल्म पहले भी काफी विवादों में रही है। पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को लेकर राज ठाकरे ने फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने की धमकी दी थी। बाद में मसले को सुलझा लिया गया और फिल्म रिलीज़ हुई।

बात की जाए फिल्म के कमाई की तो इस फिल्म ने अबतक 66.38 करोड़ की कमाई सिर्फ इंडिया में कर ली हैं। तो वही बात करें, अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ की तो फिल्म ने 5 दिनों में भारत में कुल 56.96 करोड़ तक बिजनेस कर लिया हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds