November 15, 2024

गैस से भरा टैंकर बाइक पर पलटने से तीन लोगों की  मौत

बड़नगर/इंगोरिया,07सितम्बर (इ खबरटुडे)। इंगोरिया के समीप बुधवार को गैस से भरा टैंकर बाइक पर पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया और बाइक व शवों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

सब इंस्पेक्टर दीपेश व्यास ने बताया दुर्घटना पौने तीन बजे हुई। शांतिलाल पिता जगन्नाथ माली (35), पत्नी ग्यारसीबाई व पुत्री पवित्रा (6) निवासी कृष्णा गली बड़नगर बाइक द्वारा उज्जैन से बड़नगर की ओर जा रहे थे। वे चिकली के समीप बाइक में हवा भराने के लिए रुके।

पास स्थित आदित्य फिलिंग सेंटर के सामने रोड क्राॅस करने के लिए बिजली की केबल डालने पेड़ पर चढ़े जीवन पिता भेरूलाल बागरी निवासी सुरजनवासा थाना नरवर से केबल बीच रोड पर गिर गई। इस पर गुजरात से जैथल घ्‍टि्टया बॉटलिंग प्लांट जा रहे टैंकर जीजे 13 एजेड 3006 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

इससे टैंकर पलटकर बाइक पर जा गिरा। दुर्घटना में शांतिलाल उसकी पुत्री पवित्रा व क्लीनर रामनारायण पिता बाबूलाल (40) निवासी गांव लसुड़िया नाहर तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, चालक धर्मेंद्र पिता सज्जनसिंह नि घटि्टया का हाथ कट गया। ग्यारसीबाई व जीवन घायल हैं। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान एवं टीआई यूएस सेंगर ने क्रेन व जेसीबी की मदद से टैंकर में फंसी बाइक को बाहर निकाला । पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज हेतु निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय उज्जैन भेजा है।

You may have missed