गुलाब चक्कर लोक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम 18 जून को
रतलाम 17 जून(इ खबरटुडे)। गुलाब चक्कर लोक मंच कलेक्टोरेट परिसर पर 18 जून शनिवार को सांय 7.30 बजे मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। एसडीएम शहर सुनील कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न लोक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके अंतर्गत गीत, गजल एवं नृत्य इत्यादि के मन मोहक कार्यक्रम कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किये जायेगे।
स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों में मुख्य आकर्षण निम्नानुसार रहेगे। कुमारी रोचक सोनटके द्वारा कथक नृत्य, जुझारंिसह भाटी द्वारा मालवी हास्य काव्य पाठ, कुमारी तोषी पुरोहित द्वारा निर्देशित ग्रुप नृत्य, राजेन्द्र दुबे द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘भोलाराम का जीव’’ का मंचन, गेलेक्सी डांस ग्रुप द्वारा एकता का संदेश देने हेतु नृत्य अभिनय, कोरियोंग्राफर लखन राजवानिया द्वारा निर्देशित 26/11 नृत्य अभिनय, युगबोध संस्था के ओमप्रकाश मिश्र द्वारा रतलाम के नन्हे कलाकारों को लेकर निर्देशित नाटक ‘‘जल चक्कर’’ का मंचन तथा नागेश्वर एवं कमल द्वारा गीत गजल की प्रस्तुति दी जायेगी।
जिला प्रशासन ने अपील की हैं कि कार्यक्रम में रतलाम नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शासकीय सेवक, जन सामान्य उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लें।