December 25, 2024

गांधीनगर से अमित शाह को उताकर बीजेपी ने एक तीर से साधे दो निशाने

amit shah

नई दिल्ली,22 मार्च(इ खबरटुडे)। बीजेपी ने वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी की गांधीनगर सीट से अमित शाह को उतारकर एक तीर से दो शिकार करने वाला फैसला लिया है। इस सीट पर आडवाणी बीते तीन दशक से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह को गांधीनगर भेजकर बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी की सीट पर उन्हें हटाकर कोई कमजोर व्यक्ति देने की बजाय अपने अध्यक्ष को भेजा है।हालांकि आडवाणी का मन चुनाव में उतरने का था, लेकिन बीजेपी ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें हटने के लिए राजी किया।इससे गांधीनगर सीट पर बड़े नेता के प्रतिनिधित्व करने का इतिहास बना रहेगा। इसके अलावा गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए शाह की मौजूदगी पार्टी में ऊर्जा भरने का काम करेगी। गांधीनगर से शाह के उतरने पर पूरे गुजरात में एक माहौल बनाने का मौका मिलेगा।

गुजरात बीजेपी के एक नेता ने कहा, ‘2017 के चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पार्टी के नेताओं को अब लगने लग रहा था कि सूबे की सभी 26 लोकसभा सीटों को जीतना कठिन चुनौती होगा। लेकिन, अमित शाह के उतरने से कार्यकर्ता रिचार्ज होंगे और जीत की संभावनाओं में इजाफा होगा।’ गांधीनगर से जब आडवाणी को रिप्लेस करने की बात आई तो गुजरात की बीजेपी यूनिट ने अमित शाह के नाम का प्रस्ताव दिया था। अपने शुरुआती दिनों में अमित शाह इस सीट पर प्रबंधन का काम देख चुके हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds