गले का ऑपरेशन करवाने के लिए 10 दिन की छुट्टी पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली,06सितम्बर (इ खबरटुडे)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले हफ्ते अपने गले के ऑपरेशन के लिए बेंगलुरू जाएंगे और आठ से 10 दिन तक वहीं आराम करेंगे. पिछले कुछ सालों से अपनी खांसी से लगातार परेशान चल रहे केजरीवाल को पिछले हफ्ते मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी.
अरविंद केजरीवाल ने रोम से पंजाब के नाम दिए संदेश में कहा भी था, ‘मैं 13 तारीख़ को अपने एक ऑपरेशन के लिए जाऊंगा और 10 बाद फिर पंजाब लौटूंगा…’ केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का ज़िम्मा संभालेंगे.
समस्या बरकरार रहने के चलते अब ऑपरेशन कराना पड़ रहा है
सूत्र बताते हैं कि पिछले साल मार्च में बेंगलुरू में नैचुरोपैथी से इलाज कराने से केजरीवाल को खांसी में बहुत राहत मिली थी, लेकिन इस साल जनवरी-फरवरी में 10 दिन के लिए फिर की गई नैचुरोपैथी से उन्हें ज़्यादा फायदा नहीं हो पाया, क्योंकि इस दौरान दिल्ली में नगर निगम हड़ताल के चलते वह ठीक से इलाज नहीं करा पाए. इसके बाद अभी 2 अगस्त से 11 अगस्त तक केजरीवाल विपश्यना के लिए भी गए थे, लेकिन समस्या बरकरार रहने के चलते अब इन्हें ऑपरेशन कराना पड़ रहा है