गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल गांधी को छठी लाइन में बैठाने को लेकर कांग्रेस में बवाल
नई दिल्ली,27 जनवरी(इ खबरटुडे)। गणतंत्र दिवस समारोह में लाल कीले पर राहुल गांधी को छठी लाइन में बैठाने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा की आलोचना की है। कांग्रेस के पहले के बाद अब भाजपा ने इस मामले में पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि राहुल को हमने सम्मान दिया है और कांग्रेस ओछी राजनीति बंद करे।खबरों के अनुसार भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पूरे मामले में बयान देते हुए कहा है कि लोकतंत्र नियम से चलता है ना कि व्यक्ति के हिसाब से। कांग्रेस को लगता है दैर उसके हिसाब चलेगा।
राव ने आगे कहा कि नियमों के हिसाब से राहुल वीवीआईपी एरिया में बैठने योग्य नहीं है लेकिन हमने उन्हें छठी पंक्ति में जगह देकर सम्मान दिया है। वहीं भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब राजनाथ सिंह और नीतीन गडकरी अध्यक्ष थे तब उन्हें कहां जगह दी गई थी?
कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पीछे बैठाने पर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने कहा था कि इस कदम से पीएम मोदी सरकार की ‘ओछी राजनीति जगजाहिर’ हो गई है।