December 25, 2024

गढ़चिरौली में 14 नक्सली ढेर, C 60 कमांडो-महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से मिली सफलता

encounter

गढ़चिरौली ,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)।महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गढ़चिरौली के कसनपुर इलाके में आज (रविवार) सुबह 11 बजे महाराष्ट्र पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया और 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस अभियान को C 60 कमांडो और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अंजाम दिया।

पुलिस महानिरीक्षक शरद शेलार ने कहा कि मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गये। तलाशी अभियान अब भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई सी -60 के कमांडो की एक टीम ने आज सुबह यहां से करीब 750 किलोमीटर दूर भामरगढ के तडगांव जंगल में यह अभियान शुरु किया जो अब भी चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों में प्रतिबंधित संगठन के दो जिला स्तरीय कमांडर साईनाथ और साइनयू शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने सी -60 की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में यह नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान है।

पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में कई सीनियर कमांडर भी शामिल हैं। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई उस समय आई है, जब इलाके में तेंदू पत्ता तोड़ने का सीजन चल रहा है। पिछले तीन से चार साल में गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन है। महाराष्ट्र पुलिस का तलाशी अभियान अब भी जारी है।

चाचा की हत्या के गवाह भतीजे को नक्सलियों ने गोलियों से भूना
दरअसल, तेंदू पत्ता तोड़ने के सीजन के दौरान ठेकेदारों से पैसे की उगाही के लिए नक्सली गढ़चिरौली में आते हैं। यह नक्सलियों की आय का एक बड़ा जरिया है। इस पैसे से नक्सली अपनी वारदातों को अंजाम देते हैं।

महाराष्ट्र पुलिस को गढ़चिरौली के कसनपुर इलाके में नक्सली कमांडरों के मूवमेंट की खुफिया जानकारी मिली. इसके आधार पर नक्सलियों के खिलाफ कसनपुर इलाके के ताडगाव में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 14 नक्सली ढेर हो गए.

जहां पर पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई, वह इलाका गढ़चिरौली जिले के भामरागड तहसील स्थित पुलिस मुख्यालय से करीब 150 किमी दूर है। इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के घने जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक उप निरीक्षक (ASI) अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए थे।

अमेठी का लाल अनिल शहीद
अनिल कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच चुका है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी शहादत पर दुख जताया है। साथ ही शहीद के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। सीएम योगी ने अपने मंत्री को शहीद के घर जाने और उनके परिजनों से मिलने का निर्देश भी दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds