December 26, 2024

गठबंधन में वेस्ट UP की 22 सीटों के लिए फॉर्मूला तय, जानिए किस सीट से लड़ेगी सपा-बसपा-RLD

maya akhilesh

नई दिल्ली, 17 जनवरी (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में आरएलडी को सम्मानजनक सीटें मिलने के बाद पश्चिमी यूपी में सीटों की बंटबारे का फार्मूला तय हो गया है. पश्चिमी यूपी में लोकसभा की कुल 22 सीटें हैं. जिनमें से 3 सीटों पर आरएलडी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. जबकि हाथरस की सीट पर सपा के सिंबल पर आरएलडी का प्रत्याशी लड़ेगा. वहीं पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 सीटें मायावती की बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई हैं. सीटों के बंटबारे का अभी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने के लिए अखिलेश-मायावती और चौधरी अजीत सिंह जा सकते हैं. इनके वापस आने पर सीटों के बंटबारे का ऐलान किया जा सकता है.

कहां कौन लड़ेगा
बहुजन समाज पार्टी के खात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, आगरा, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर, अमरोहा, बिजनौर, नगीना और अलीगढ़ लोकसभा सीट गई है. जबकि पश्चिमी यूपी की बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा लोकसभा सीट पर गठबंधन की तरफ से चौधरी अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. वहीं अखिलेश की समाजवादी पार्टी के खाते में पश्चिमी यूपी की हाथरस, कैराना, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा लोकसभा सीट आई है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds