गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर 12 व्यक्तियों पर 15,900 का जुर्माना
मास्क नहीं लगाने पर 49 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला
रतलाम,27 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगर में ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि अपनी दुकानों एवं घरो से निकलने वाले कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में नहीं डालते हुए यहां-वहां डालकर नगर को गंदा करते है ऐसे दुकानदार एवं नागरिकों को लगाम लगाने हेतु निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार गंदगी, अतिक्रमण व मलबा फैलाने पर अनुकूल इलेक्ट्रॉनिक्स नाहरपुरा पर 2000, संतोष जवाहर नगर, गोविन्द सैलाना मुख्य मार्ग, शांतिलाल साक्षी पेट्रोल पम्प, रिद्म इलेक्ट्रॉनिक, मयंक चौहान, श्री रेडियो, दशमेश सायकल सर्विस नाहरपुरा पर 1000-1000, सांवरिया पाव भाजी सैलाना मुख्य मार्ग, एटलस इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरदर्शन इलेक्ट्रॉनिक्स व जमनालाल पर 500-500 रूपाये का जुर्माना कर भविष्य में गंदगी, अतिक्रमण व मलबा ना फैलाने के निर्देश दिये।
इसके अलावा माणकचौक व शहीद चौक क्षेत्र में बगैर मास्क के 49 व्यक्तियों पर 100-100 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के निर्देश संबंधितों को दिये। जुर्माने की कार्यवाही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े आदि के द्वारा की गई। गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना किये जाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।