December 25, 2024

खेलों के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर 10 लाख रुपए का बजट आवंटित: काश्यप

khelchetna-rally

रतलाम में 19 वें खेल चेतना मेला का शुभारम्भ

रतलाम 9 जनवरी (इ खबरटुडे)। क्रीडा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन रतलाम द्वारा आयोजित 19 वें खेल चेतना मेला का भव्य शुभारम्भ रैली के साथ हुआ । राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने बताया कि म.प्र. के प्रत्येक ब्लाक एवं जिला स्तर पर खेल मेले का आयोजन हो, इस हेतु योजना आयोग द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर 10 लाख रुपए का आवंटन किया गया है, खेल विभाग के बजट में 50 प्रतिशत राशि खेलों के प्रयोजन के लिए स्कूलों में खर्च होगी तथा शेष राशि खेल और खिलाडिय़ों के विकास में लगे संस्थाओं को मिलेगी।

नेहरू स्टेडियम पर आयोजित भव्य शुभारम्भ समारोह में महापौर एवं खेल चेतना मेला संरक्षक डा. श्रीमती सुनीता यार्दे, भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक अमितसिंह का आतिथ्य रहा । समारोह अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने आरम्भ में अतिथिगण का पुष्पहार एवं प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया । यहां प्रणेता श्रीमती नीता काश्यप उपस्थित रहीं ।

खेलों की विशिष्ट पहचान बनी -डा. यार्दे

महापौर डा. सुनीता यार्दे ने कहा कि खिलाडियों के लिए बडी सौगात है । शहर के कालिका माता, बरबड एवं र्तिवेणी के धार्मिक मेलों की तरह खेल चेतना मेला से खेलों की विशिष्ट पहचान बनी है । उन्होंने कहा कि चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा लगातार 19 वर्षों तक इस अन्तरविद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा से खिलाडिय़ों को मंच मिला है । खिलाडिय़ों में खेलों के प्रति रुचि के साथ ही उनमें आगे बढऩे का जज्बा जागा है । डा. यार्दे  ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक है । ऐसे ही ऊर्जावान खिलाडिय़ों के सद्प्रयासों से राष्ट्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे ।

खेलों की अद्भुत स्पर्धा – श्री पुरोहित

भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित ने कहा कि रतलाम से शुरू हुआ खेलों का यह महाकुंभ मंदसौर एवं नीमच जिले के साथ अब क्रीडा भारती के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर चुका है। देश का यह पहला ऐसा खेल मेला है, जिसमें 60 हजार बच्चों की भागीदारी विभिन्न खेलों में होती है । आपने कहा कि चेतन्य काश्यप खेलों के साथ शहर के सर्वांगीण विकास को नई दिशा दे रहे हैं ।निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने कहा कि खेलों के माध्यम से सामाजिक समरसता को नई ऊर्जा मिलती है। खिलाड़ी धर्म, जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर अपने लक्ष्य के लिए समर्पित होते हैं

खेलों से युवाओं का सर्वांगीण विकास – श्री सिंह

पुलिस अधीक्षक अमितसिंह ने कहा कि खेलों से सामूहिक चेतना जागती है । खेल से सकारात्मकता और रचनात्मकता का भाव जागता है । लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले राष्ट्र में ऐसी ही खेल स्पर्धाओं के माध्यम से युवाओं सर्वांगीण का विकास होगा । उन्होंने कहा कि युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्दजी की जयन्ती के तीन दिन पूर्व आयोजित यह खेल चेतना मेला प्रशंसनीय है। उनके आदर्श जीवन में उतारें, युवा भारत तेजी से आगे बढ़ेगा और हमें पुन: जगतगुरु की उपाधि मिलेगी।

खेल जीवन में संस्कार बने – श्री काश्यप

इसके पूर्व चेतन्य काश्यप ने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हर बच्चे का खेल से जुडना और हर गांव तक खेलों का पहुंचना आवश्यक है । खेलों को जीवन में संस्कार के रुप में अपनाना होगा । इसी उद्देश्य को लेकर खेल चेतना मेला की 18 वर्ष पूर्व रतलाम से शुरूआत की गई थी, जो अब क्रीड़ा भारती के माध्यम से अखिल भारतीय स्वरुप ले चुका है । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कालसी (देहरादून), मेरठ, रांची, गोंदिया, नागपुर में इसका आयोजन हुआ है । वहीं, मार्च में मणीपुर में खेल चेतना मेला का आयोजन होगा, जहां हमारे फाउण्डेशन की ओर से खिलाडिय़ों को ट्राफियां एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आरम्भ में स्वागत भाषण क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष एवं खेल संयोजक डा. गोपाल मजावदिया ने दिया ।

घोषणा से दौड़ी खुशी की लहर

खेल चेतना मेला में प्रतिभागी शहर के 75 स्कूलों के 5 हजार खिलाडिय़ों की सहभागिता वाली खेल चेतना मेला रैली ने शुभारम्भ समारोह में पहुंचकर मार्चपास्ट किया, जिसकी सलामी अतिथिगण ने ली। अतिथिगण ने खेल चेतना मेला ध्वज फहराया। महापौर डा. यार्दे ने खेल मेला शुभारम्भ की विधिवत् घोषणा कर हर्षस्वरुप रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े । हजारों स्कूली खिलाडिय़ों एवं बैण्ड ने अपनी जोशपूर्ण उपस्थिति और जयकारों से उत्साह का संचार किया । राष्ट्रीय खिलाड़ी कार्तिक एवं एथलीट अवनि मिश्रा ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई । संचालन अब्दुल सलाम खोकर व आभार सचिव मुकेश जैन ने माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ । समारोह में विभिन्न स्कूलों के संचालक, प्राचार्य, क्रीडा अधिकारी, खेल सलाहकार, खेल संयोजक, खेल संगठन, जनप्रतिनिधि, पर्तकारगण व अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। शुभारम्भ समारोह के पश्चात् अतिथिगण ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं की शुरूआत करवाई ।

भव्य रैली निकली

इसके पूर्व शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से आरम्भ खेल चेतना मेला रैली का शुभारम्भ भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल एवं समाजसेवी ओम अग्रवाल ने झण्डी दिखाकर किया । यहां आयोजन समिति सदस्य एवं खेल संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे। रैली में आगे-आगे स्कूली विद्यार्थी हाथों में खेल चेतना मेला का ध्वज लिए घोडों पर सवार थे जिनके पीछे हजारों स्कूली विद्यार्थी अनुशासित होकर चल रहे थे। स्काउट दल ने भी हिस्सा लिया। रैली में ज्योति कान्वेंट स्कूल, गुरु तेग बहादुर अकेडमी एवं जैन बालक उ.मा.वि. के बैण्ड ने उत्साह का संचार किया । ज्योति कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने झांकी के माध्यम से प्रधानमंर्ती श्री नरेन्द्र मोदी के डीजिटल इंडिया का संदेश दिया । रैली में शामिल स्कूली बच्चे हाथों में केशलेस इंडिया, डीजिटल इंडिया का संदेश दे रहे थे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds