खेत तालाब निर्माण में सहयोग किया जाएगा-कलेक्टर बी.चंद्रशेखर
रतलाम,06फ़रवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने आज रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए योजना अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया कि खेत तालाब निर्माण करने के इच्छुक कृषकों के खेतों में रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत तालाब निर्माण कार्य कराया जाए।
उन्होंने कहा कि इस तरह रोजगार की उपलब्धता भी बनी रहेगी और कृषकों को योजना का लाभ भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांतकोई कृषक अपने खेत में बने तालाबों में अपने स्वयं के व्यय से प्लास्टिक डालना चाहे तो डाल सकेगा।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिले को लक्ष्य प्राप्त
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिले को सीड ग्रेडर एवं सीड ट्रीटिंग ड्रम का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त 250 कृषि यंत्रों के लक्ष्य का विकासखण्डवार विभाजन किया गया है।जिन ग्रामों में पूर्व में ये यंत्र वितरित किए जा चुके हैं उन गा्रमों का छोड़कर अन्य गा्रामों में वितरण किया जाएगा।