November 24, 2024

खाद बीज की नकली फैक्ट्री पर छापा,फैक्ट्री सील

खेतान के नाम से चल रहा था नकली उद्योग,आदिवासी क्षेत्रों में थी सप्लाय

रतलाम,४ जनवरी(इ खबर टुडे)। जिला प्रशासन के एक दल ने आज शाम खेतान केमिकल एण्ड फर्टिलाइजर्स के नाम पर चलाए जा रहे उद्योग पर छापा मारा और वहां से कम गुणवत्ता वाले अमानक खाद के नमूने जब्त किए। देर शाम को प्रशासन ने इस नकली उद्योग को सील भी कर दिया।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,खरगोन में खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टिलाईजर्स नामक उद्योग द्वारा खाद व कृषि दवाएं बनाई जाती है। उक्त उद्योग द्वारा अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त एमएम उपाध्याय को रतलाम में नकली नाम से उत्पादन किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उक्त शिकायत के आधार पर अपर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए निर्देश जारी किए थे। निर्देश के परिपालन में आज शाम जिला प्रशासन के एक दल ने तहसीलदार संजय वाघमारे के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र स्थित खेतान फास्फेट एम्ड पेस्टीसाइड्स नामक उद्योग के गोदाम पर छापा मारा। प्रशासन के दल ने उक्त गोदाम से अमानक और कम गुणवत्ता वाला खाद व कृषि दवाओं के नमूने जब्त किए।  इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। देर शाम करीब रात साढे नौ बजे   प्रशासन के दल ने उक्त गोदाम को सील कर दिया।khaitan2

You may have missed