November 24, 2024

खातों की जानकारी सचिव एडवांस में तैयार रखे- कलेक्टर

रतलाम 10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर ने आज देर शाम ग्राम सांसर में राहत राशि मुआवजा वितरण हेतु प्रकरण बनाये जाने हेतु लगाये गये केम्प स्थल का अवलोकन किया। उन्होने दिनांक 11, 12 एवं 13 दिसम्बर को लगने वाले केम्प स्थलों से संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश प्रसारित करने के आदेश देते हुए कहा कि वे ग्राम के प्रभावित किसानों को बैंक खातों के नम्बर एवं बैंको का आईएफसी कोड नम्बर पहले से प्राप्त करके रखे।

 कलेक्टर ने कहा कि संबंधित दिनांकों को दल के भ्रमण के दौरान उन्हें यह जानकारी उपलब्ध कराये। जिससे की सभी प्रभावित किसानों के खातों में 14 दिसम्बर तक मुआवजों की राशि का भुगतान किया जा सकें।

सीईओ जिला पंचायत को जॉच के निर्देश
रावटी में कलेक्टर को भ्रमण के दौरान शिकायत प्राप्त हुई कि बस स्टेण्ड पर आंगनवाड़ी भवन को तोड़कर सुलभ शौचालय एवं दुकानों का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है। उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि रावटी में दो आंगनवाड़ी भवन पिछले दो साल से स्वीकृत होने के बावजुद उनका निर्माण कार्य आज तक अप्रारम्भ है।
कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि वे जॉच करे कि क्या दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। यदि किया जा रहा हैं तो नियमों का पालन हो रहा हैं या नहीं। आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य आज दिनांक तक क्यों प्रारम्भ नहीं हुआ । साथ ही कलेक्टर ने सरपंच एवं सचिव को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

You may have missed