November 20, 2024

खजराना गणेश को बांधी 44 इंच बड़ी समुद्र मंथन की राखी

इंदौर, 07 अगस्त(इ खबरटुडे)।रक्षा बंधन पर्व पर खजराना गणेश को 44 इंच बड़ी समुद्र मंथन की राखी बांधी गई। देश में आर्थिक मंदी का दौर दूर करने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस राखी को बनाया गया है।

राखी में समुद्र मंथन के दौरान निकली सभी वस्तुओं को दर्शाया गया है। इस राखी को शहर के पालरेचा परिवार परिवार ने बनाया है। 15 वर्षों से लगातार परिवार खजराना गणेश मंदिर को अलग-अलग थीम पर बनी राखी बांध रहा है।

पालरेचा परिवार का कहना है कि नोटबंदी के बाद हुई मुद्रा मंथन के इस दौर में मां लक्ष्मी सभी के पास पहुंचे और देश की आर्थिक स्थिति ठीक हो, इसी कामना के साथ खजराना गणेश को यह राखी बांधी गई है। 44 इंच बड़ी इस राखी को 40 लोगों ने बनाया है।

You may have missed