December 25, 2024

कोरोनावायरस: दिल्ली में नहीं हो रही है स्क्रीनिंग, जयपुर पहुंचने पर पाया गया पॉजिटिव

dna leb

नई दिल्ली,04मार्च (इ खबर टुडे )।कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली की लापरवाही पूरे देश पर भारी पड़ रही है. जयपुर में इटालियन पर्यटक कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी का केस भी संदिग्ध है. रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग दिल्ली एयरपोर्ट से होते हुए जयपुर पहुंच गए मगर वहां पर किसी ने इनकी स्क्रीनिंग नहीं की.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मामला उठाया है कि दिल्ली में केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उन्हें रोकने का प्रयास करें ताकि वह देश के दूसरे हिस्सों में नहीं फैले.

राजस्थान का आरोप दिल्ली में नहीं हो रही स्क्रीनिंग
इटली के जिस पर्यटक में कोरोना वायरस पाया गया है. वह दिल्ली से बस से जयपुर पहुंचा और फिर आगरा तक पहुंच गया. राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दे दी है और कहा है कि दिल्ली में एयरपोर्ट पर इनकी स्क्रीनिंग नहीं की गई. इटली से बड़ी संख्या में भारतीय भी जयपुर लौटे हैं जिनसे बातचीत की तो पता चला कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग नहीं की गई.

इन लोगों ने इटालियन पर्यटक के अंदर कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद सरकार से खुद संपर्क साधा तो सरकार ने एहतियातन इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इनका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds