December 25, 2024

कोटद्वार जा रही बस खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, 21 यात्री घायल, 6 गंभीर

bus5(3)

पौड़ी ,09 जुलाई (इ ख़बर टुडे)। उत्तराखंड में पौड़ी के सतपुली पोखड़ा मोटर मार्ग कबरा गांव के पास जीएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक और एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 21 लोग घायल हो गए।

घायलों में 6 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोटद्वार रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष सतपुली के अनुसार बैजरो से कोटद्वार जा रही जीएमओ की एक बस रीठाखाल के निकट अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक विनोद बहुगुणा निवासी कोटद्वार, निहारिका पुत्री प्रमेंद्र राय (14) सिम्बलचौड कोटद्वार और आज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि ज्योति राय (43) पत्नी प्रमेंद्र राय कोटद्वार, ओमप्रकाश (26) पोखड़ा,आशीष (23) कुलासू रीठाखाल साबरा देवी (65) ईडा तल्ला ऐकेश्वर, हेमपाल सिंह, उमरा देवी, आशा देवी, आरती (10), पंचम सिंह (29) नौनसैंण, कुलदीप गुसांई (50) कांडई, सरवर (18) बिहार, रिहान (28) बिहार, रामेश्वर (22) थलीसैंण, साबर सिंह (34) संगलाकोटी, परिचालक मुकेश लखेड़ा (34) दुगड्डा, दिलबर सिंह (59) बीरोंखाल, भगत सिंह (57) बीरोंखाल, अन्नू (27) देहरादून, नाजिर (20) बिहार, सतीश सिंह घायल हो गए।

सभी घायलों को 108 और हंस अस्पताल की एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय सतपुली और हंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से ओमप्रकाश, आशीष, सबरा देवी, हेमपाल सिंह, उमरा देवी, आशा देवी और आरती को कोटद्वार रेफर कर दिया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds