कॉलोनी में आवश्यक सुविधाएॅ उपलब्ध करायें – एडीएम
जन सुनवाई में एडीएम धर्मेन्द्रसिंह ने किया शिकायतों का निराकरण
रतलाम,15 मार्च (इ खबरटुडे) । कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में आज एडीएम धर्मेन्द्रसिंह ने आमजनता की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर निराकरण किया।
शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए मौके पर ही निराकरण किया
एडीएम ने सिध्दी विनायक कॉलोनी रतलाम के निवासियों के द्वारा कि गई शिकायत पर नगर निगम आयुक्त को आवश्यक मूलभुत सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने सभी लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए मौके पर ही निराकरण किया। साथ ही अन्य अधिकारियों को भी शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
सफाई संबंधी आवश्यक सुविधाएॅ उपलब्ध नहीं
जन सुनवाई में आज सिध्दी विनायक कॉलोनी के रहवासियों के द्वारा सामूहिक लिखित शिकायत में अवगत कराया गया कि रतलाम नगर निगम के द्वारा कॉलोनी वासियों को बिजली, पानी के साथ ही सफाई संबंधी आवश्यक सुविधाएॅ उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। एडीएम ने नगर निगम आयुक्त को सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
विद्युत कनेक्शन कट जाने से बीस हजार पौधे सुखने की कगार पर पहुॅच गये
जन सुनवाई में आज ग्राम रायपाड़ा के लक्ष्मण नाथु डोडियार के द्वारा शिकायत की गई कि बाजना विद्युत मण्डल के कर्मचारियों लालसिंह एवं बी.एल.पाटीदार द्वारा उसका स्थायी विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है। विद्युत कनेक्शन कट जाने से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत लगाई गई अस्थायी रोपणी में लगाये गये लगभग बीस हजार पौधे सुखने की कगार पर पहुॅच गये है। एडीएम ने कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।