उज्जैन

केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत 16 को उज्जैन आयेंगे

पत्रकार सम्मेलन और लोकशक्ति के कार्यक्रम में शामिल होंगे

उज्जैन,14 जून(इ खबरटुडे)। केन्द्रीय श्रम मंत्री थावरचंद गेहलोत सोमवार को उज्जैन आ रहे हैं। वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इस दौरान वे पत्रकार सम्मेलन और लोकशक्ति के कार्यक्रमों में भी भागीदारी करेंगे। नगर भाजपा अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी ने बताया कि श्री गेहलोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में मंत्री बनाये गये हैं। रायसभा सदस्य एवं केन्द्रीय मंत्री के रुप में श्री गेहलोत उज्जैन जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सोमवार को उनके उज्जैन आगमन पर भाजपा लोकशक्ति कार्यालय में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। पूर्वान्ह 11 बजे यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इससे पूर्व पूर्वान्ह 10 बजे श्री गेहलोत श्री पुरुषोत्तम सागर में चल रहे श्रमदान कार्यक्रम का समापन करेंगे। दोपहर एक बजे वे होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। दोपहर 2.30 बजे श्री गेहलोत पुलिस कंट्रोल रुम के नजदीक नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने पहुंचेंगे।

Back to top button