December 25, 2024

केजरी ने कहा- दिल्ली में गठबंधन नहीं चाहती कांग्रेस; मायावती बोलीं- भाजपा-कांग्रेस में फर्क नहीं

kejriwal cring

नई दिल्ली,14 फरवरी(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की संभावनाओं से इनकार कर दिया। राकांपा प्रमुख शरद पवार के घर विपक्षी नेताओं की मुलाकात के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने आप के साथ गठबंधन करने से लगभग मना कर दिया है। उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की तुलना उप्र की भाजपा सरकार से की। उन्होंने कहा कि दोनों में कोई फर्क नहीं है।

माया ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
मायावती ने गुरुवार को ट्वीट किया, ”मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पहले की भाजपा सरकार की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत कार्रवाई की। उधर, उप्र में भाजपा सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 14 छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। दोनों सरकारी आतंक हैं, इनकी निंदा होनी चाहिए। लोग फैसला करे कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?”

‘भाजपा और कांग्रेस में कोई तुलना नहीं’
मायावती के बयान पर मप्र सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ”हमने जो भी कार्रवाई की, उसका वादा हमने अपने घोषणा पत्र में किया था। अगर उन्हें इसमें कुछ भी अनैतिक लगता है वे हमें लिख सकती हैं। हम इस पर फैसला कर लेंगे। लेकिन भाजपा और कांग्रेस में कोई तुलना नहीं है।”

शरद पवार के इकट्ठा हुए थे 6 दलों के नेता
इससे पहले बुधवार देर रात शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला शामिल हुए।

 

.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds