कुमारस्वामी का छलका दर्द, कहा-हमारे साथ ‘थर्ड क्लास’ नागरिक जैसा व्यवहार न करे कांग्रेस
बेंगलुरु,15 जनवरी(ई खबर टूडे)। कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के बीच लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे से पहले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी के साथ ‘थर्ड क्लास नागरिकों’ जैसा व्यवहार न किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए दोनों दलों को लेन-देन की नीति अपनानी होगी।
मालूम हो कि गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के लिए बातचीत से पहले कांग्रेस में अंदरूनी दबाव है कि वह जेडीएस के सामने ज्यादा न झुके। वहीं, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का कहना है कि दोनों पक्षों में किसी को भी संकीर्णता नहीं दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी लहर के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा घट रहा है।
पीएम प्रत्याशी के लिए राहुल को समर्थन
प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम सुझाते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा विरोधी दलों में हालांकि राहुल के नाम को लेकर अभी तक सहमति नहीं है। सीट बंटवारे पर बातचीत असफल रहने पर क्या जेडीएस अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी, यह पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी समझ से हम दोनों को लोकसभा चुनाव साथ लड़ना चाहिए। क्योंकि (कर्नाटक में) सरकार बनाने का कारण भाजपा को सत्ता में आने से रोकना और देश में माहौल को बेहतर बनाना था।’
कांग्रेस राह भटकी तो उसे पता है क्या होगा
कुमारस्वामी ने कहा कि दक्षिण भारतीय राज्य में गठबंधन सरकार के गठन के बाद से देश के राजनीतिक परिदृश्य में बहुत बदलाव आए हैं। भाजपा का पराभाव हो रहा है, कुछ उपचुनावों और तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली है। उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार में अगर कांग्रेस राह भटक जाती है और अतिविश्वास के साथ आगे बढ़ती है तो क्या होगा, उन्हें पता है, अपने अतीत के अनुभवों से वह सब कुछ जानते हैं। मुझे नहीं लगता है कि वह इसे भूलेंगे।’