कुंभ का पहला शाही स्नान जारी,अमृत बूंदों से प्रयागराज का चप्पा-चप्पा सराबोर
प्रयागराज ,15 जनवरी(ई खबर टूडे)। मंगलवार को कुंभ का पहला शाही स्नान हो रहा है। पहले 13 शाही अखाड़े स्नान करेंगे, फिर आम श्रद्धालु डूबकी लगाएंगे। पल-पल श्रद्धा की लहरों का उफान बढ़ता जा रहा है। ये देश-दुनिया के छोर से चले हैं और किनारा एक ही है- संगम तट। मगर, इसकी अमृत बूंदों से प्रयागराज का चप्पा-चप्पा सराबोर है या यूं कहें कि पूरा शहर पावन गंगा के विस्तारित तट की ही शक्ल ले चुका है।
49 दिन चलने वाले कुंभ मेले में करीब 12 करोड़ लोगों के आने की संभावना है जिसमें 10 लाख के करीब विदेशी नागरिक भी होंगे। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के मुताबिक, पहले शाही स्नान पर एक करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।