किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिये सत्यापन दल गठित
रतलाम,02जून(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों को प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं, चना, मसूर तथा सरसों पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राशि किसानों के बैंक खातों में जमा होगी। इसके पूर्व किसानों के सत्यापन हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा सत्यापन दलों का गठन किया गया है।
गठित दलों के सदस्य संबंधित समिति तथा मण्डी से फसलवार अद्यतन सूची प्राप्त करेंगे। किसान का नाम, उपार्जित मात्रा, बैंक खाता क्रमांक, आयएफएससी कोड, खाता प्रचलन की स्थिति आदि का सत्यापन करेंगे। सत्यापित सूचियाँ आगामी 5 जून तक उपसंचालक कृषि कार्यालय रतलाम को प्रस्तुत की जाएंगी। यदि किसान की मृत्यु अथवा अन्य किसी कारण से खाता बंद पाया जाता है तो उसका सत्यापन तहसीलदार द्वारा करवाया जाएगा। एक से अधिक बैंक खाते पाए जाने पर भी सूक्ष्मता से परीक्षण होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत वर्ष 2017-18 रबि में जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से 26 मई की अवधि में गेहूं तथा 10 अप्रैल से 9 जून की अवधि में चना, मसूर तथा सरसों बेचा जाएगा, उन किसानों को 265 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं तथा 100 रुपए प्रति क्विंटल चना, मसूर तथा सरसों पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गेहूं खरीदी पूर्ण की जा चुकी है, चना, मसूर तथा सरसों की खरीदी 9 जून तक चलेगी।