November 22, 2024

किसानों को केसीसी पर डेयरी, पोल्ट्री इत्यादि के लिए कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी

रतलाम ,31 दिसंबर (इ खबरटुडे)। जिला सहकारी बैंक के तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में किसान क्रेडिट कार्ड पर कृषक को खेती के अलावा पोल्ट्री, फिशरीज, डेयरी या बकरी पालन जैसी अतिरिक्त आय उपार्जन गतिविधियों के लिए भी कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह सुविधा सभी बैंकों द्वारा दी जाएगी। बैठक में उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया, महाप्रबंधक सहकारी बैंक आलोक जैन, उपसंचालक पशु चिकित्सा डा. ए.के. राणा, सहायक संचालक मत्स्य बहादुरसिंह डामोर, उपसंचालक कृषि जी.एस. मोहनिया तथा सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसानों को जिला सहकारी बैंक द्वारा खेती किसानी के लिए दिए जाने वाले ऋण की सीमा 3 लाख रूपए से बढ़ाकर 5 लाख रूपए तक की जाएगी। इसका प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए 3 लाख से ऊपर ऋण राशि पर बैंक द्वारा सामान्य दर से ब्याज लिया जाएगा। कलेक्टर ने दुर्घटना बीमा का अधिकाधिक लाभ दिलाने के निर्देश भी अनिवार्य रूप से बैंक को दिए।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा जारी परिपत्र के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड पर पशुपालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन इत्यादि के लिए आवश्यक कार्यशील पूंजी किसानो को उपलब्ध कराई जाएगी जो एक निश्चित सीमा में होगी। ब

किसानों के लिए ऋण मान जिले में प्रति हेक्टेयर उत्पादन ऋण अदायगी क्षमता अल्पावधि ऋण हेतु अदायगी क्षमता, मध्यम अवधि ऋण अदायगी क्षमता तथा मजदूरी, हकाई खर्च, खाद, बीज, दवाई खर्च आदि के आधार पर तय किए गए हैं।

You may have missed