किसानों के जीवन में लाएंगे बदलाव-रोहनिया में बोले PM मोदी
वाराणसी,06 मार्च(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के रोहनिया में रैली की और जनता से बीजेपी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। मोदी ने कहा कि हम किसानों के जीवन में बदलाव लाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे 2022 में तो सभी का अपना घर होगा और किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार यूपी को बसपा, सपा और कांग्रेस से मुक्ति दिलानी है।
अखिलेश, राहुल और मायावती पर जमकर हमला बोला
पीएम ने कहा कि बुआ, भतीजे और भतीजे के यार पर जनता को कोई भरोसा नहीं। बीते 15 सालों में यूपी में पूरी पीढ़ी को बर्बादकर दिया गया है। इससे मुक्ति पानी है तो हर हाल में मतदान करें, 8 तारीख को मतदान करने के बाद ही भोजन करेंगे आप सब। भाजपा की सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
यूपी की कानून व्यवस्था निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के पुलिस थाने में जानें का लोगों को मन नहीं करता है। लोगों को लगता है कि यदि पुलिस थाने जाएंगे तो दो तकलीफ और बढ़ जाएगी, इसलिए वे नहीं जाते हैं। यूपी सरकार ने पुलिस थानों को समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना दिया है। यदि कोई ईमानदारी से काम करता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाता है।
‘रोडमैप से किसानों की जिंदगी बदलेगी’
उन्होंने कहा कि हमारे किसानों को अच्छा बीज मिले क्योंकि इससे किसानों को कोई तकलीफ नहीं आएगी। इसे भारत सरकार पूरा कर रही है। हजारों-करोड़ों रुपये खर्च करके किसानों के लिए भारत सरकार खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के पंप बहुत पुराने हो गए हैं या फिर काफी बिजली खाते हैं। हमारी सरकार इसके लिए काम कर रही है। उनके पुराने पंप मुफ्त में बदले जाएंगे। वहीं, यूरिया के लिए भी हमारे देश में बहुत दिक्कतें थी। किसान यूरिया के लिए लाइन में लगा रहता था, सभी को यूरिया मिले, इसके लिए हमनें नीम कोटिंग की।