किसानों की समस्याओं को लेकर किसान संघ का प्रान्तव्यापी प्रदर्शन
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ दिए ज्ञापन
इन्दौर/रतलाम, 10 जून (इ खबरटुडे)। सरकार द्वारा खरीदे जा रहे प्याज की कीमत दस रु. प्रति किलो करने और बिजली के फ्लैट रेट में की गई वृध्दि को वापस लेने जैसी कई समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने आज प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे गए।
भारतीय किसान संघ की मांग पर ही सरकार द्वारा प्याज की सरकारी खरीद की व्यवस्था शुरु की गई है,लेकिन किसान संघ की मांग है कि प्याज के भाव दस रु. किलो रखे जाए,जिससे कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के फ्लैट रेट में २७२ रु.प्रति हार्सपावर की वृध्दि की गई है। किसान संघ ने इस वृध्दि को तुरंत वापस लेते हुए सरकारी खर्च पर किसानों को स्थाई कनेक्शन देने की मांग की है। जिला मुख्यालयों पर दिए गए ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि किसानों को फसल बीमा की राशि तत्काल प्रदान की जाए। किसानों को स्थानीय स्तर पर तालाबों की खुदाई करने का अधिकार देने की मांग भी की गई है।
किसान संघ के प्रान्त संगठन मंत्री महेश चौधरी ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश के ५२ जिला मुख्यालयों पर एक साथ ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया था। कुछ स्थानों पर स्थानीय कारणों से ज्ञापन देने का कार्यक्रम किसी अन्य दिन रखा गया है। जबकि चालीस से अधिक जिला मुख्यालयों में किसानों ने बडी तादाद में एकत्रित होकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं का गहनता से विचार किया जाना चाहिए और उन्हे आ रही दिक्कतों को तुरंत दूर करने के उपाय किए जाने चाहिए। ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसान संघ को उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पडेगा।
रतलाम जिला मुख्यालय पर किसान संघ के जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल के नेतृत्व में सैंकडों किसान कलेक्टोरेट परिसर पंहुचे। किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। कलेक्टोरेट में डिप्टी कलेक्टर विनय धोका ने किसानों का ज्ञापन ग्रहण किया।