November 23, 2024

काम की मांग पोर्टल पर नहीं, तो रोजगार सहायक नौकरी से बाहर

10 नवम्बर तक हर हाल मंे पोर्टल पर मांग दर्ज करें

रतलाम,03 नवम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। उन्होने कहा हैं कि दिनांक 10 नवम्बर 2016 तक जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के कार्य हो जाने के उपरांत भी पोर्टल पर कार्य की मांग प्रदर्षित नहीं होने एवं उसके कारण से संबंधित हितग्राहियों को भुगतान में व्यवधान होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उसके लिये जिम्मेदार ग्राम रोजगार सहायक को माना जायेगा और उनकी संविदा सेवाऐं समाप्त करने की कार्यवाही की
जायेगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने बताया कि उनके द्वारा दो दिवस पूर्व रतलाम जनपद पंचायत toiletकी ग्राम बड़ौदा का निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत में चालिस शौचालयों का निर्माण हो तो गया किन्तु उनकी मांग पोर्टल पर दर्ज नहीं थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संबंधी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक अषोक मालवीय के विरूद्ध पद से पृथक करने की कार्यवाही की जा रही

You may have missed